एमसीबी/09 सितम्बर 2024
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा छात्रावास अधीक्षक (THS24) की परीक्षा 15 सितम्बर 2024 को दोपहर 12:00 बजे से 02:15 बजे तक 22 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनके अनुसार प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर लगभग एक घंटे पूर्व पहुंचना अनिवार्य है, ताकि उनके मूल पहचान पत्र से पहचान की जा सके और उन्हें परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से परिचित हो जाएं। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए मूल फोटो पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, या फोटोयुक्त अंकसूची अनिवार्य है। फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, परीक्षा केन्द्र में मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है।