उज्जवला योजना अंतर्गत महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किये जाएगें
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस)झाबुआ, 2 सितम्बर 2021। कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 योजना में लाभांवित करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 योजना के अंतर्गत झाबुआ जिले में छुटे हुए हितग्राहियों को माह सितम्बर में गैस कनेक्शन प्रदान किये जाएगे। श्री मिश्रा ने निर्देश दिये है कि गैस एजेंसी शेष हितग्राहियों के लिये विशेष अभियान चलाकर नवीन गैस कनेक्शन देवे।
श्री मिश्रा ने बताया कि ऐसे परिवार जिनके पास पूर्व से गैस कनेक्शन नहीं है केवल महिला सदस्य को ही योजना का लाभ लेने की पात्रता है। नवीन कनेक्शन हेतु हितग्राहियों के तीन पासपोर्ट फोटो, निवासी प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र सभी के आधार नंबर, वरिष्ट महिला मुखिया का बैंक खाता, समग्र आईडी, जाति प्रमाण पत्र तथा मोबाईल नंबर, शासकीय उचित मूल्य दुकान या ग्राम पंचायत अथवा गैस एजेंसी में प्रस्तुत करना होगा। ऐसे व्यक्ति जो अनुसूचित जाति/जनजाति में नहीं होकर गरीब परिवार से संबंध रखते है उन्हें दावे के रूप में निर्धारित 14 बिन्दुओं का घोषणा पत्र भरकर देना होगा। परिवार के किसी सदस्य की 10,000 रूपये से ज्यादा आय हो, आयकर दाता हो, प्रोफेशनल टेक्स चुकाते हो, घर में फ्रीज होने, परिवार में सरकारी कर्मचारी हो, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर या फोर-व्हीलर होने पर उसे योजना में कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये की पंचायत/ निकाय स्तर पर पात्र हितग्राहियों के केवायसी फार्म भरवाने के शिविर रखें। शिविरों में राजस्व, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सहयोग लिया जाएगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी ने बताया कि योजना के अंतर्गत जिले में 69,000 हितग्राहियों को गैस वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी तक 5,000 परिवारों के द्वारा आवेदन किये जा चुके है। पात्र हितग्राही योजनातंर्गत गैस कनेक्शन के संबंध में जानकारी के लिये अपनी निकटतम गैस एजेंसी या जिला नोडल अधिकारी श्री पंकज चौधरी जिनका मोबाईल नंबर 9422277029 से सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मेघनगर श्री अनिल भाना, थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडिया, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी उपस्थित थे
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।