ग्राम खजूरी स्कूल पर बच्चों का स्वागत कर प्रवेशोत्सव मनाया
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला विधानसभा ग्राम खजूरी में मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश के साथ एक बार पुनः स्कूल खुल चुके है। आदिवासी अंचल में बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने व पुनः विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करना शिक्षकों के लिए मेहनत का काम है। ग्राम खजूरी के प्रधानाध्यापक संजय कुमार धानक ने न केवल घर घर जाकर बच्चों को जागरूक किया वही उनके प्रवेश को उत्सव में बदल दिया। पद्मावती नदी के तट पर स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय खजूरी में प्रवेशोत्सव पर ग्राम पंचायत खजूरी के सरपंच लीला डामोर, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर के आतिथ्य में सभी शिक्षकों ने बच्चों को तिलक लगाकर व फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया वही उन्हें मास्क व मिठाई का वितरण करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी। इस अवसर पर संस्था के नवागत प्रधान पाठक के रूप में संजय कुमार धानक का भी ग्राम पंचायत खजूरी के सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों द्वारा पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई दी गई। इस अवसर ग्राम पंचायत के उपसरपंच रुसमाल मैडा, पंचायत मंत्री संतोष माली, उपयंत्री मुकेश डामोर, सुभाष डामर, देवेंद्र राठौर, रवि श्रीवास्तव, बसंती भूरिया, सुनीता डोडियार, विजय भाबर, कड़वा भाबर, शनि चुदड़िया, भुरजी बारिया, प्रकाश खराडी, कमलेश बारिया, रवि मईडा, अनिल देवदा, भीमा डामोर, कनु डामोर, कन्हैया, कमलेश वसावा, अनिल देवदा, कमला निनामा आदि ग्रामवासी और गांव के पालक लोग उपस्थित थे।