घटिया(माधव एक्सप्रेस)
आज मध्यप्रदेश पटवारी संघ तहसील शाखा घटिया के द्वारा संभागीय अध्यक्ष आशीष कुमावत, जिला अध्यक्ष भगवानसिंह यादव के नेतृत्व मे अनुविभागीय अधिकारी महोदय घटिया को ज्ञापन सोपा गया ।
पटवारी साथी हरेंद्र अहीरवार पटवारी हल्का नंबर ७१ ग्राम. खजुरिया सदर को जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि इेश्वरसिंह कराड़ा के द्वारा स्वामित्व योजना मे अवैध पट्टे के लिए पटवारी साथी से दूरभाष पर गाली गलोच , अभद्र भाषा का प्रयोग व गांव मे घुसने पर मारने की धमकी दी गई।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ के द्वारा इस संबंध मे आज अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीं राजाराम करजरे साहब को ज्ञापन प्रस्तुत कर सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई जाए व वैधानिक कार्यवाही की जाए। पटवारी संघ की जिलाध्यक्ष मोनिका मानबटकर ने कहा अगर दोषियों के विरोध सख्त कार्यवाही नहीं हुईं तो मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला उज्जैन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
