Mumbai,August 2024:रक्षाबंधन के खास मौके पर एण्डटीवी पर आपके चहेते शोज ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनोरंजन और हंसी-मजाक से भरा एक पूरा हफ्ता आपका इंतजार कर रहा है। एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में आने वाली खास कहानी के बारे में बताते हुए, योगेश त्रिपाठी, ऊर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘राजेश (गीतांजलि मिश्रा) का भाई सेंटी भैया (सुमित अरोड़ा) परेशान है, क्योंकि उसकी पत्नी एक लॉन्ड्रीमैन के साथ भार्ग गई। सेंटी भैया की हालत पर हप्पू (योगेश त्रिपाठी) हंसता है और राजेश नाराज हो जाती है। हप्पू इस नाराजगी को दूर करने के लिये सेंटी भैया को बुलाने की सलाह देता है और राजेश खुश हो जाती है। राजेश हालांकि हप्पू को चेतावनी देती है कि सेंटी बहुत सेंसिटिव है और इसीलिये उसका नाम सेंटी है। राजेश और बिमलेश (सपना सिकरवार) लखनऊ जाकर सेंटी भैया के लिये खरीदारी करने पर बेहद रोमांचित हैं, जबकि अम्मा (हिमानी शिवपुरी) को घर के सारे काम और कुकिंग करनी पड़ रही है। सेंटी की सेंसिटिविटी से हप्पू और बेनी काफी चिढ़ जाते हैं, खासकर जब वह रक्षा बंधन तक ठहरने की बात कहता है। बेनी और हप्पू उन तरीकों पर विचार करने लगते हैं, जो उन्हें सेंटी भैया से छुटकारा दिला सकें।’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में रक्षाबंधन स्पेशल के बारे में बात करते हुए, आसिफ शेख, ऊर्फ विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘रक्षाबंधन में तिवारी (रोहिताश्व गौड़) अपनी बहन को याद करता है, जो बचपन में कुंभ मेले में खो गई थी। बातचीत में वह बताता है कि अगर उसकी बहन लौट आती है, तो वह गिफ्ट में उसे 50000 रूपये देगा। यह बात विभूति सुन लेता है। दूसरी ओर, अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) लगातार विभूति पर गुस्सा होती है कि वह घर के खर्चों में कोई योगदान नहीं दे रहा है। वह जिद करती है कि उसे हर महीने 25000 रूपये चाहिये। विभूति को एक आइडिया आता है। वह तिवारी के साथ ड्रिंक करता है और उसकी खोई हुई बहन के बारे में सारी जानकारी लेता है। विभूति अगले दिन अनीता से कहता है कि उसे दूसरे शहर में नौकरी मिल गई है और फिर वह तिवारी की नकली बहन बनकर उसके घर पहुँच जाता है। अपनी खोई बहन को देखकर तिवारी खुशी से फूला नहीं समा रहा है। इधर विभूति के अंकल डेविड चाचा (अनूप उपाध्याय) जब तिवारी की बहन को देखते हैं, तब उससे उन्हें प्यार हो जाता है।’’ अपने पसंदीदा शोज ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के साथ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ के साथ रात 10:30 बजे रक्षाबंधनमनाइये, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!
