निप्र ,जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की जावरा तहसील में सड़कों की हालत इतनी खस्ताहाल है कि बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढे नजर आने लगे लेकिन जिम्मेदार नगर पालिका अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कोई सुध न ली ,जब बारिश के चलते गड्डो भरी सड़को पर आवागमन प्रभावित होने लगा तो जनता ने शोशल साइट पर शिकायत डालना शुरू कर दी जिसके चलते सड़को पर मरम्मत के लिए गड्ढे भरवाए गए,अब उन्ही सड़को पर कंकर मटेरियल डलवाने के कारण बारिश बंद होने पर धूल के गुब्बारे नजर आने लगे है, दुकानों के बाहर धूल से व्यापारी परेशान वही राहगीर व आम जन भी लेकिन नगर पालिका प्रशासन अधिकारियों को कोई ध्यान नही, धूल से परेशान व्यापारी द्वारा नगर पालिका में मौखिक शिकायत के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नही दी गई। बेहाल सड़कों से परेशान जनता के लिए कौन जिम्मेदार शासन या प्रशासन ?