मंदिर परिसर में रामयण मण्डल ने किया पौधा रोपण
थांदला से ( विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस)। थांदला नगर में श्रवण माह के अंतिम सोमवार को रामायण मंडल ने समीपस्थ ग्राम खजुरी स्थित मंछा महादेव मंदिर व नृसिह धाम मंदिर परिसर में वृहद स्तर पर औषधीय पौधे रोपे गए। ज्ञातव्य है कि खजुरी के इन दोनों मंदिर परिसर में पुजारी मनोज चतुर्वेदी द्वारा ओषधीय उद्यान का संकल्प ले कर औषधीय पौधों का रोपण शुरू किया गया। पौधारोपण के प्रथम चरण में श्रावण माह के पहले सोमवार को नगर के पत्रकारों,तथा प्रशासनिक अधिकारियों के आतिथ्य में पौधा रोपण करवाया गया था। द्वितीय चरण में श्रावण माह के अंतिम सोमवार को रामायण मंडल के सदस्यों द्वारा ओषधीय फल,फूल जिनमे गुड़हल,अमरूद,सीताफल, आंवला,कटहल,निम्बू,ओर समी के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर श्रावण माह में रामेश्वर मंदिर पधारे राजस्थान के केलादेवी आश्रम से पधारे महंत बेलगिरीजी महाराज के साथ रामायण मंडल के वरिष्ठ सदस्य भगवान लाल शर्मा,जगमोहन सिंह राठौर,रज्जु उपाध्याय,बालकृष्ण आचार्य,ओम प्रकाश शर्मा,अक्षय भट्ट,कमलेश एस जेन,कुलदीप झाला,विजय जोशी देवेंद्र राठौर, महेंद्र उपाध्याय, झा सर,गौरव चौहान,बालमुकुंद शर्मा,सुनील माली, प्रदीप,गौतम राठौर सहित बड़ी संख्या में भक्त और मंडल सदस्य मौजूद थे।