शाजापुर। (माधव एक्सप्रेस) मालवा और चंबल की माटी में मेरे पूर्वजों का खून मिला हुआ है ओर जितना यहां के लोग मुझे चाहते है उतना ही उनके लिए मैं हमेशा समर्पित हूँ। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे जिस विश्वास के साथ यह जवाबदारी दी है मैं उसी विश्वास के साथ मैं अपने कर्तव्य पथ पर कार्य करूंगा। देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि हवाई चप्पल पहने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में घूमे। इसी मंशा के साथ भाजपा की सरकार अपना कार्य कर रही है।
यह बात केंद्रीय नागरिक उन्नयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। वे मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा के बाद भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोल रहे थे श्री सिंधिया ने कहा कि मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण मेरे कार्यकर्ता की भाषा है। मैं आप लोगों के लिए राज्यसभा का सांसद नहीं हूं और ना ही कैबिनेट मंत्री हूं मैं तो आपके परिवार का सदस्य ओर एक कार्यकर्ता हु। आज शाजापुर की पावन धरा पर जो ऐतिहासिक स्वागत हुआ है उससे मैं बहुत अभिभूत हूं आपका प्यार और स्नेह आज के इस स्वागत ने दिखा दिया है। आज स्वागत के लिए आपने घंटों खड़े होकर पसीना बहाया है आपके इसी उत्साह को देखते हुए मैंने भी मेरी गाड़ी में बिना एसी चालू किए पसीना बहाया है। क्योंकि कार्यकर्ता का पसीना बहता है तो मैं मेरा पसीना बहने से नही रोकता ओर कार्यकर्ता का एक बूंद पसीना बहेगा तो मैं 100 बून्द पसीना बहा दूंगा। श्री सिंधिया ने पूर्व की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में 60 सालों से अब तक 70 फ्लाइट ही उड़ा करती थी और 2014 में मोदी जी की सरकार के बाद 61 नई फ्लाइट शुरू हो गई है। मतलब साफ है कि जो कार्य 60 सालों में देश मे नही हुआ वह 7 साल में हो गया है। कार्यक्रम में मप्र के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्रसिंह यादव, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी आलोक शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बाराम कराडा, यात्रा सह प्रभारी संतोष पारीक, शाजापुर यात्रा प्रभारी पूर्व विधायक अरुण भीमावद भी मंचासीन थे। कार्यक्रम के पूर्व श्री सिंधिया द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिले भर के पार्टी पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
महापुरषो की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण-
जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शाजापुर में आते ही सबसे पहले वे माँ राजराजेश्वरी माता मंदिर पहुँचे ओर यहां माता जी की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया इसके पश्चात वह अपने काफिले के साथ धोबी चौराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पहुंचे यहां राजपूत समाज जनों के साथ प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वहीं इसके बाद महूपुरा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद महू पुरा नदी पर बने पार्क में स्व.माधवराव सिंधिया की प्रतिमा माल्यार्पण किया। इसके बाद शहरवासियों का अभिवादन करते हुए भाजपा कार्यालय पहुचे। श्री सिंधिया जब शहर में निकले तो चप्पे चप्पे पर स्वागत मंच बनाये गए थे जहां से पुष्पवर्षा कर श्री सिंधिया का जोरदार स्वागत किया गया। श्री सिंधिया के स्वागत में खास बात यह रही कि जिस भी समाज के द्वारा स्वागत किया गया वे उसी वेशभूषा में स्वागत मंच पर नजर आए। पूरा शहर सजकर तैयार था। शाजापुर जिले की सीमा से लेकर पूरे मार्ग स्वागत मंच से पटे हुए थे। वही कोविड गाइड लाइन के अनुसार पूरा कार्यक्रम हुआ। जहां भी मंच बने थे वहां सोशल डिस्टेंश से कार्यकर्ता खड़े थे वही भाजपा कार्यालय पर भी चयनित कार्यकर्ता हाल में बुलाये गए थे।
बाकी लोगो का श्री सिंधिया ने अपने वाहन से ही अभिवादन किया। कार्यक्रम के पश्चात स्थानीय रेस्ट हाउस पर पत्रकावार्ता को भी संबोधित किया। वही शहर के विशिष्टजनों एव खिलाड़ियों से भी भेंट की।