काशी विश्वनाथ महादेव की निकाली शाही सवारी।
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर के शिवालयों में सावन मास के अंतिम सोमवार पर हर-हर महादेव के जयघोष गूंजे। फूलों और विद्युत सज्जा से सजे शिवालयों में हाथों में पूजा की थाल लिए जलाभिषेक के लिए भक्तों की एक बार फिर भक्तो का तांता लगा। शाम को युवा रामायण मंडल थांदला के सदस्यो द्वारा स्थानीय काशी विश्वनाथ मंदिर से महादेव की शाही सवारी निकाली गई कई वर्षों से काशी विश्वनाथ मंदिर से शाही सवारी निकाली जाती है। नगर के समस्त शिव मंदिर पर बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए शिव भक्त जुटे। काशी विश्वनाथ मंदिर पर केशर युक्त औषधियों से अभिषेक किया गया।। शिव की नगरी काशी में महादेव साक्षात वास करते हैं. यहां बाबा विश्वनाथ के दो मंदिर बेहद खास हैं. पहला विश्वनाथ मंदिर जो 12 ज्योतिर्लिंगों में नौवां स्थान रखता है, वहीं दूसरा जिसे नया विश्वनाथ मंदिर कहा जाता है. यह मंदिर काशी विश्वविद्यालय के प्रांगण में स्थित है.
काशी नगरी पतित पावनी गंगा के तट पर बसी. यह भी कहा जाता है कि काशी नगरी देवादिदेव महादेव की त्रिशूल पर बसी है. धर्मग्रन्थों और पुराणों में जिसे मोक्ष की नगरी कहा गया है जो अनंतकाल से बाबा विश्वनाथ के भक्तों के जयकारों से गूंजती आयी है, शिव भक्तों की वो मंजिल है जो सदियों से यहां मोक्ष की तलाश में आते रहे हैं. इस दौरान फलहारी प्रसाद का वितरण भी किया गया।नगर के घोडाकुण्ड स्थित महादेव मंदिर, बड़ा गणेश मंदिर, तेजाजी मंदिर शिवालय, रामेश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक श्रृंगार किया गया।
महादेव की शोभा यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर,अशोक अरोरा भाजपा नेता विश्वास सोनी, रोहित बैरागी ,ओमप्रकाश शर्मा,पंडित भूषण भट्ट, धवल अरोरा अक्षय भट्ट, श्रीमंत अरोरा,विपिन नागर,गोपाल नागर,भरत नागर,लाला नागर विजय जोशी, कुलदीप झाला, विजय जोशी, बबलु व्यास, सुशील शर्मा,सहित बड़ी संख्या में नगर के भक्त जन उपस्थित थे।