शाजापुर। भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता का आशीर्वाद लेने 17 अगस्त को आशीर्वाद यात्रा लेकर शाजापुर आ रहे है। श्रीमंत के भव्य स्वागत को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं यात्रा के प्रदेश प्रभारी आलोक शर्मा ने भाजपा जिला कार्यालय पर व्यवस्था सम्बन्धी बैठक लेकर पार्टी पदाधिकारियो में स्वागत की व्यवस्थाओं का विभाजन किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की 17 अगस्त को आशीर्वाद यात्रा शाजापुर आ रही है। यात्रा को भव्यता का रूप देने के लिए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इस यात्रा के प्रभारी आलोक शर्मा ने बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियो की आवश्यक बैठक लेते हुए कहा कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद केंद्रीय नेतृत्व द्वारा क्षेत्र में आशीर्वाद यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। यह यात्रा 17 अगस्त को देवास से शुरू होगी जो शाम 4 बजे शाजापुर पहुचेंगी। मालवा की भूमि का सिंधिया परिवार से गहरा नाता रहा है, इसके लिए इस भूमि पर श्रीमंत का भव्य स्वागत हो इसके लिए सभी कार्यकर्ता ऐसी तैयारी करे कि शाजापुर की जनता श्रीमंत का पलक पावड़े बिछाकर स्वागत करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बाराम कराडा ने कहा कि भाजपा की सरकार में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद श्रीमंत सिंधिया का शाजापुर में पहला आगमन है और शाजापुर की धरती पर उनका ऐतिहासिक स्वागत होना चाहिए। श्री कराडा ने बताया कि तय कार्यक्रम अनुसार श्रीमंत सिंधिया 17 अगस्त को देवास से शाजापुर आएंगे। जिनका जिले की सीमा मे प्रवेश करते ही स्वागत का दौर प्रारम्भ हो जाएगा। शाम 4 बजे वे शाजापुर पहुचेंगे, यहां वे माँ राजराजेश्वरी माता के दर्शन करेंगे। यहां वे पत्रकावार्ता को भी संबोधित करेंगे एव इसके बाद महाराणा प्रताप, डॉ भीमराव अंबेडकर एवं स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे एव शहर भृमण करते हुए जिला भाजपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियो से मिलेंगे। बैठक में यात्रा के प्रदेश सह प्रभारी संतोष पारीक ने भी यात्रा सम्बन्धी जानकारी कार्यकर्ताओ को दी। बैठक में पूर्व विधायक एवं यात्रा प्रभारी अरुण भीमावद, पूर्व विधायक फूलसिंह मेवाड़ा, जिला महामंत्री विजय सिंह बैस, संतोष बराड़ा, जिला उपाध्यक्ष एवं यात्रा सह प्रभारी क्षितिज भट्ट, नगर मण्डल अध्यक्ष नवीन राठौर भी मंचासीन थे। बैठक का संचालन दिनेश शर्मा ने किया तथा आभार यात्रा प्रभारी अरुण भीमावद ने माना। इस अवसर पर जिले भर के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।