महामंडेश्वर श्री ज्ञानदास जी महाराज के पावन-सानिध्य व श्री मुकेश.टटवाल महापौर के मुख्य-आतिथ्य में
विशेष अतिथि श्री विजयकुमार जी मंडल प्रमुख पंजाब नैशनल बैंक, प्रसिद्ध ई एन टी विषेषज्ञ डॉ. दीपक फुलवानी व डॉ. जितेंद्र शर्मा जिला चिकित्सालय उज्जैन रहेंगे ।
कार्यक्रम अध्यक्षता संस्था संरक्षक श्री भगवानजी शर्मा करेंगे।
UJJAIN//भारत विकास परिषद विक्रमादित्य उज्जैन का 59वा एवं अवंतिका का द्वितीय स्वास्थ्य शिविर 18 जून को सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक श्रीसंत दादूदयाल सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय दादूदयाल आश्रम पीपलीनाका पर आयोजित किया जावेगा। अमलतास हॉस्पिटल देवास के सह्योग से आयोजित इस शिविर के संयोजक डॉ. आदित्यवर्धन पाटीदार, अनिल राठौड़, चिराग शाह एवं नरेंद्र मोटवानी ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी रोगों की निशुल्क जांच के साथ हि आवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी जावेगी। मार्केटिंग हेड पुष्पेंद्र चौहान और डॉ. राहुल नागर ने जानकारी दी कि जिन मरीज़ों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया जाएगा उनका रुपए 5 लाख तक का ईलाज आयुष्मान भारत योजनांतर्गत अमलतास हॉस्पिटल देवास के सहयोग से निशुल्क किया जायेगा। महामंडेश्वर श्री ज्ञानदास जी महाराज के पावन-सानिध्य व श्री मुकेश जी टटवाल महापौर के मुख्य-आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम के अध्यक्षता संस्था संरक्षक श्री भगवानजी शर्मा करेंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि श्री विजयकुमार जी मंडल प्रमुख पंजाब नैशनल बैंक, प्रसिद्ध ई एन टी विषेषज्ञ डॉ. दीपक फुलवानी व डॉ. जितेंद्र शर्मा जिला चिकित्सालय उज्जैन रहेंगे । संस्था अध्यक्षद्वय डॉ. सी.पी. पाटीदार, राजेंद्र शाह एवं पंडित पवन शर्मा ने बताया कि संस्था का मुख्य कार्यक्षेत्र पिछड़ी बस्तियाँ एवं ग्रामीण क्षेत्र है और हमारा सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्वास्थ्य है । हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं जिसका लाभ हजारों लोग ले चुके है । संस्था पिछले 58 शिविरों के माध्यम से हजारों मरीजों के परीक्षण के साथ 4300 से अधिक लोगों का निःशुल्क आपरेशन भी करवा चुकी है । डॉ. रूपेश खत्री, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. राहुल नागर, डॉ. अजय मंडलोई, डॉ. मुस्तफा सिंगापुरवाला, डॉ. स्वप्निल पेंडारकर, डॉ. प्रशांत पाटीदार, डॉ. सुरेश समदानी, डॉ. रजनीश पाटीदार, डॉ. विजय पाटीदार, डॉ. विशाल पाटीदार, डॉ. योगेश सर्राफ, डॉ. शरद गोवा, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. हुसैन फ्रीगंजवाला, डॉ. साधना दुबे, डॉ.दीपक फूलवानी, डॉ.सुनील शर्मा, डॉ. समर्थ पाटीदार, डॉ. पदमसिंह नरवरिया, डॉ. बी. के. मालवीय, डॉ. गिरधर सोनी, डॉ. अमृता सोनी, डॉ. आदित्यवर्धन पाटीदार, डॉ. आभास शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का अनुरोध बुद्धिप्रकाश सोनी, सुधीर तोमर, सुभाष सोनी, अजय मिश्रा, सुनील लवंगीकर, विट्ठल नागर, मनीष चौधरी दीपक पाटीदार, प्रतीक व्यास, आनंद श्रीवास्तव, रवि शर्मा, सुनील शर्मा, रुद्रेश शर्मा, माया शर्मा, श्वेता पाटील, उषा शर्मा, सरिता पाटीदार, पीयूष पंड्या, भरत आडवाणी, संजीव शर्मा, आशीष यादव, सुनील सोनी, सागर सक्सेना, तरुण शितोले, अंशुल कोठालकर, अभिषेक पाटीदार, बहादुरसिंह राठौड़, वर्दी चंद कुमावत, सविता यादव, राजेंद्र दास स्वामी, उर्मिला रावल, योगेश मीणा, विशाल यादव, शुभम गहलोत आदि ने स्थानीय जनता से किया है।