इंदौर – बाबा लखीशाह बंजारा की 446वी जयंती पर संगोष्ठी, जिसमें घुमंतू कार्य जगन्नाथ जिला संयोजक जितेंद्र राठौर द्वारा बताया गया है कि, 5 जुलाई 2024 शुक्रवार को सुबह 11:00 से, महक वाटिका गार्डन, रोबोट चौराहा MR-9 रोड, इंदौर में बाबा लखीशाह बंजारा की जयंती का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता श्री राधे चैतन्य महाराज चारों केसर वाले के द्वारा की जा रही है, जिसमें बंजारा समाज एवं सर्व हिंदू समाज अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहेंगा एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए संत महात्मा एवं वरिष्ठ समाजजन का मार्गदर्शन भी रहेगा।
