जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड जबलपुर मंडल में सुनील टेलर अपर मंडल रेल प्रबंधक को स्काउट गाइड का मुख्य ज़िला आयुक्त बनाया गया । उनकी इस नियुक्ति पर श्री विवेक शील मंडल रेल प्रबंधक , सुबोध विश्वकर्मा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ,राम बदन मिश्रा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर , शचीपति नंदन सहायक कार्मिक अधिकारी ,श्रीमती राजश्री द्विवेदी मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर ,एवं अनिल चौबे जिला सचिव स्काउट, संजीव तिवारी सहायक सचिव मीडिया प्रभारी स्काउट सेल आदि ने बधाई दी ।