बोले-युवा पीढ़ी का ये समर्पण विश्वास पैदा करता है कि देश सही दिशा में जा रहा है
दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने महावीर जयंती के अवसर पर 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के उद्घाटन पर रविवार को एक स्मारक टिकट और सिक्का जारी किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत मंडपम का ये भव्य भवन आज भगवान महावीर के 2,550वें निर्वाण महोत्सव के आरंभ का साक्षी बन रहा है। इस मौके पर विद्यार्थी मित्रों ने भगवान महावीर के जीवन को चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया। युवाओं ने वर्तमान में वर्धमान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी पेश की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे अनादि मूल्यों के प्रति, भगवान महावीर के प्रति युवा पीढ़ी का ये समर्पण विश्वास पैदा करता है कि देश सही दिशा में जा रहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। चुनाव के कठिन समय में ऐसे पवित्र कार्यक्रम में शामिल होना मन को शांति दे रहा है। उन्होंने कहा, भगवान महावीर का ये 2,550वां निर्वाण महोत्सव एक दुर्लभ अवसर है। ऐसे अवसर कई विशेष संयोगों को जोड़ते हैं। पीएम ने कहा ये वह समय है, जब भारत अमृतकाल के शुरुआती दौर में है और देश आजादी के शताब्दी वर्ष को स्वर्णिम शताब्दी बनाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल हमारे संविधान को भी 75 साल पूरे होने वाले हैं। इस समय हमारा देश एक बड़ा लोकतांत्रिक उत्सव यानी चुनावी महाकुंभ मना रहा है।
देश को विश्वास है कि यहीं से भविष्य की नई यात्रा शुरू होगी। मेरा आप लोगों से जुड़ाव बहुत पुराना है और मैं हमेशा आप से जुड़ा रहूंगा क्योंकि पूरा देश ही मेरा परिवार है।