Ujjain News: मोर पंख की माला पहनकर भस्मारती में सजे बाबा महाकाल,
श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची अभिनेत्री सिमरत कौर ने कहा कि भस्म आरती में मुझे क्या अनुभव हुआ मैं यह शब्दों में नहीं बता सकती। इस आनंद को लेने के लिए आपको बाबा महाकाल के दरबार में आना पड़ेगा। क्योंकि, यह आनंद जिंदगी में सिर्फ एक ही बार मिलता है।
केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव ने उज्जैन प्रवास के दौरान मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने मंत्री का स्वागत-सम्मान किया।
भक्त ने एंबुलेंस दी दान
श्री महाकालेश्वर मंदिर में नई दिल्ली के दानदाता विशाल गुप्ता और खंडेलवाल आनंद परिषद द्वारा एक मारुति इको वेन श्री महाकालेश्वर भगवान के चरणों में अर्पित की गई थी। जिसकी अनुमनित राशि रुपये 6 लाख 50 हज़ार है। अब खण्डेलवाल आनंद परिषद, उज्जैन ने करीब 1 लाख 65 हजार रुपये की लागत से इसे एंबुलेंस में परिवर्तित कर श्री महाकालेश्वर मंदिर को भक्तों की सुविधा के लिए प्रदान किया गया। दानदाता ने बताया गया कि एंबुलेंस में में ऑक्सीजन कन्सेंडर मशीन (जिसकी सहायता से ऑक्सीजन कभी खत्म नहीं होगी), ऑटोमेटिक स्ट्रेचर, माइक सिस्टम समेत सभी सुविधाएं हैं। एंबुलेस श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल व मंदिर प्रबंध समिति की चिकित्सा इकाई के प्रभारी डॉक्टर देवेन्द्र परमार द्वारा प्राप्त की गई। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति के वाहन शाखा प्रभारी उमेश दीक्षित, प्रकाश शर्मा, पं. दीलिप उपाध्याय (चमू गुरु) , दानदाता धर्मेन्द्र गुप्ता, अजय जसोरिया, सिद्धेश्वर दास, अशोक खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल, मुकेश मेंठी आदि उपस्थित थे।
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची अभिनेत्री सिमरत कौर रंधावा
तेलुगु सिनेमा और बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने वाली भारतीय अभिनेत्री सिमरत कौर रंधावा आज महाकाल के दरबार में पहुंची और भस्म आरती में शामिल होकर भगवान के दर्शन किए।