52 वर्ष बाद मिला प्रदेश को बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका से नया मुख्यमंत्री
* उज्जैन //अभिजीत दुबे माधव* एक्सप्रेस*/: मध्य प्रदेश 11 दिसंबर 2023 का दिन मध्य प्रदेश की राजनीति में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा इसी दिन प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिला जिसकी भविष्यवाणी पूर्व में उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंचांगकर्ता बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित श्री श्याम नारायण जी व्यास द्वारा हो चुकी थी उन्होंने 10 वर्ष पूर्व जब डॉक्टर मोहन यादव प्रथम बार विधायक का चुनाव लड़े थे ,तो कहा था कि आप विधायक बनेगे , आप मंत्री भी बनेंगे और आने वाले समय में आप मुख्यमंत्री भी बनेंगे आपकी कुंडली में राजयोग है उनकी यह भविष्यवाणी 11 दिसंबर 2023 को सच हुई जब भोपाल में विधायक दल की बैठक में डॉक्टर मोहन यादव का नाम प्रस्तावित कर मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित किया गया तो पंडित जी की भविष्यवाणी सच हुई है पंडित श्याम नारायण जी व्यास के सुपुत्र पंडित चंदन व्यास पुजारी श्री बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर ने बताया कि मध्य प्रदेश को 41 वर्ष बाद बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका से बाबा महाकाल के भक्त के रूप में मुख्यमंत्री के लिए डॉ मोहन यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिसकी पूर्व घोषणा उनके पिता श्री कर चुके थे जिसकी जानकारी नवीन मुख्यमंत्री महोदय को हे ,हमे विश्वास है माननीय मुख्यमंत्री जी उज्जैन तीर्थ नगरी को पवित्र तीर्थ नगरी घोषित करेगे तथा तीर्थ जिससे अवंतिका की पहचान है उसका संरक्षण कर उज्जैन को विश्व पटल पर स्थापित कर अवंतिका का मान बड़ाएगे उनको बहुत-बहुत बधाई यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं
