
इंदौर (देवेंद्र साहू )श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के नवरात्रि महोत्सव का दिव्य आरंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ प्रातः कलश यात्रा के पश्चात गणपति होम व नवग्रह होम हुए ।
संस्था द्वारा इस वर्ष नवरात्रि होम के कुछ विशेष आयोजन भी किये गए है जिसमे आज शहर 108 किन्नरों के सम्मान भी किया गया
संध्या को हुए इस कार्यक्रम में स भक्तों ने सुदर्शन क्रिया के साथ सुदर्शन होम का पुण्य लाभ उठाया ।
इस कार्यक्रम में किन्नर समाज के महामंडलेश्वर खुशबू जी मंडलेश्वर भवानी कुँवर जी,सुहाना कुँवर जी, ज्योति कुंवरजी शब्बो कुँवर जी एवम पूजा कुँवर जी का विशेष सम्मान बंगलोर आश्रम ससे पधारे स्वामी शिवपाद जी द्वारा किया गया इसके पश्चात हनुमंत ध्वज पताका ग्रुप द्वारा ढोल पर विशेष प्रस्तूति दी गयी ।
शनिवार के कार्यक्रमो के कड़ी में
सुबह रुद्र होम होगा ।
शाम में 51 महिला अधिकारी व पुलिस कर्मियों का सम्मान किया जाएगा।
एवम महाष्टमी पर रविवार को चंडी होम के साथ मूकबधिर कन्याओं के पूजन कार्यक्रम किया जाएगा एवम पूर्ण आहुति के साथ संपन्न होगा।
ओमनी रेजीडेंसी में चल रहे इस कार्यक्रम में महाष्टमी पर रविवार प्रातः 8 से 12 बजे तक चंडी होम के साथ पूर्णाहुति की जाएगी ।
शहर के धर्मप्रेमी इस कार्यक्रमो में अधिक से अधिक संख्या में उपस्तिथ रहे ।