इंदौर – श्री श्री रविशंकर जी के संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा वैदिक धर्म संस्थान के तत्वाधान में इंदौर शहर में नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय नवरात्रि महोत्सव 20 से 22 अक्टूबर को ओमनी रेजिडेंसी बॉम्बे हॉस्पिटल के पास संपूर्ण वैदिक रीति से होम एवं विभिन्न विशिष्ट कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा संस्था की जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में बैंगलोर आश्रम से विशेष रूप से पधारे स्वामी शिवपाद जी के सानिध्य में 20 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे गणपति होम से प्रारंभ होकर सुदर्शन होम महारुद्र होम के साथ शहर के 108 किन्नर सम्मान समारोह , मातृ पितृ पूजन शहर की महिला पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा. तीन दिन के इस कार्यक्रम में सुबह शाम दोनों समय प्रशिक्षित पंडितों द्वारा वैदिक रीति से यज्ञ होम किए जाएंगे तथा रविवार 22 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से चंडी होम पश्चात पूर्णाहुति व प्रसादी वितरण के साथ संपन्न होगा । शहर के समस्त धर्मप्रेमी इसमें भाग लेकर पुण्य अर्जन कर सकते है ।
