मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में चुनाव के राजनैतिक चहरों की चमक सड़कों पर दिखाने के लिए शासकीय जगहों पर होर्डिग पोस्टर लगाना खुद को दिखाने के लिए आवश्यक है लेकिन बिना परमिशन लगाना और वो भी यातायात सिग्नल और मुख्य चौराहे पर जनहित में नुकसान देह भी हो सकता हैं, जावरा क्षेत्र के कई शासकीय जगहों पर होर्डिग पोस्टर लगाए जाने पर नगर पालिका अधिकारिक जानकारी ली गई तो पता चला की होर्डिग पोस्टर अवैध रूप से लगाए गए हैं वही पूर्व में एसडीएम राहुल नामदेव धोटे के कार्यकाल में यातायात सिग्नल की पूर्ण व्यवस्था सुचारू की गई थी जो धीरे धीरे उनके कार्यकाल के बाद एस डी एम हिमांशु प्रजापति द्वारा निरंतर रखने का प्रयास किया गया और अंत में यातायात में वर्तमान एसडीएम अनिल भाना के कार्यकाल में होर्डिग पोस्टर के बीच दबे हुए यातायात सिग्नल नज़र आ रहे हैं यही नहीं कई यातायात सिग्नल उपयोग के आधार में बंद हैं ट्रैफिक सिग्नल पर पीली लाइट उपयोग में दिखाई देती हैं। एसडीएम भाना से होर्डिग पोस्टर के बारे में जवाब मांगने पर बताया गया की नगर पालिका ने दी होगी परमिशन तो नगरपालिका हटाएगी। ऐसे में परमिशन न होने के बाद भी फ्लेक्स लगाए जाने पर बीना अनुमति कर का नुकसान, वही राहगीरों को आने जाने में नजर हटी दुर्घटना घटी जैसी जन हानि हो सकती हैं।