निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश यात्रा ताल नाका चौराहे से चौपाटी क्षेत्र से अंबेमाता मंदिर प्रांगण स्थल पर पहुंची जहा मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी द्वारा भाजपा सरकार के जन आशिर्वाद यात्रा को युवा बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार और प्रदेश के कर्ज में डूबे होने के साथ भाजपा नफरत फैलाओ की राजनीती का जन आशिर्वाद देने की बात कहीं, जावरा विधानसभा के पूर्व नेताओं की तारीफ़ में पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह को पिता तुल्य कह उनके पार्टी कार्यों के समर्पण को व्यक्त करते नज़र आए, वहीं पटवारी पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह और नितिराज सिंह से वैचारिक चर्चा करते नजर आए आलोट विधायक मनोज चावला के साथ जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा, नितिराज सिंह ,हिम्मत श्रीमाल व कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे इसी दौरान नगर पालिका नेता अध्यक्ष प्रतिपक्ष यूसुफ कड़पा द्वारा जावरा की माटी का विधायक का दावेदार होने और बाहरी विधायक का दावेदार ना होने की मांग को कहने के बाद नितीराज सिंह जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे, वहीं कांग्रेस के बाहरी गुटो में पटवारी की अगुवाई वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने की और डीपी धाकड़ चौपाटी से यात्रा छोड़ चले गए ऐसे में बागी गूटो की विधायक की दौड़ नितिराज सिंह को प्रबल दावेदार घोषित करती दिखाई दे रही हैं ऐसे में चर्चा में भाजपा प्रत्याशी के प्रबल दावेदार पूर्व कृषि मंत्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के अनुज के.के सिंह कालूखेड़ा को जावरा विधानसभा का उम्मीदवार घोषित होने की दिशा में दो भावी उम्मीदवारों की प्रतिद्वंधता होने की संभावना है ,वहीं करणी सेना से चर्चा में रहे जीवन सिंह शेरपुर को यदि कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार घोषित नहीं भी करती हैं तो वे निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ सकते हैं जैसा की जन संकेत है।