भगवानपुरा। शुक्रवार दोपहर को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नन्हेंश्वर धाम में खनिज अधिकारी रीना पाठक द्वारा श्री हरिओम बाबाजी के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार महिला खनिज अधिकारी रीना पाठक ने कुंदा नदी पर जनसहयोग से बन रहे पुलिया निर्माण को बंद करवाकर मौके से एक जेसीबी और ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर थाने पर ले गई। अर्पित मालविया शंकर मालविया सुभाष बघेल अनिल जमरे ने बताया कि खनिज अधिकारी रीना पाठक ने बाबाजी से अभद्र व्यवहार करते हुए पूल का काम बंद करने को और कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी। इस घटना से क्षेत्रवासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है साथ ही धार्मिक स्थल नन्हेंश्वर धाम जिसका हजारों सालों से इतिहास रहा है उसका भी अपमान महिला अधिकारी द्वारा किया गया। उक्त घटना को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी कड़ा विरोध जताया है और खनिज अधिकारी को निलंबित करने की मांग की। वही ग्रामीणों ने बाबाजी के साथ पुलिस थाने पर पहुंचकर महिला खनिज अधिकारी के दुर्व्यहार को लेकर आवेदन सौंपा और कारवाई की मांग की। घटना की जानकारी लगते ही शाम 4:00 बजे तक पुलिस थाने पर भग्यापूर और भगवानपुरा सहित आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गईं थी। आपको बता दे कि नन्हेंश्वर धाम में हरिओम बाबाजी पिछले 35सालों से मंदिर परिसर की व्यवस्था संभाल रहे है। इन्होंने जनसहयोग से कुंदा नदी पर विशाल पुल का निर्माण करवाया जो आधा बनाकर तैयार हो चुका है। इससे पहले लालपत्थरों से जल मंदिर में विराजित हाटकेश्वर महादेव का मंदिर भी लाल पत्थरों से बनाया गया है । लेकिन वही महिला खनिज अधिकारी के तानाशाही रवय्ये से क्षेत्रवासियों में जमकर आक्रोश व्याप्त है।
वर्सन~
नन्हेश्वर धाम के संत हरि ओम बाबा शहीद ग्रामीणों ने भगवानपुर थाने आकर शिकायत दर्ज करवाई है लिखित आवेदन के अनुसार महिला खनिज अधिकारी द्वारा उनसे नंदेश्वर धाम में बदसलूकी की गई जिसकी कार्रवाई की मांग की है आवेदन प्राप्त हुआ है विवेचना करेंगे।
आनन्द कलादगी ,थाना प्रभारी भगवानपुरा