इंदौर 12 अगस्त 2022 सीमा सुरक्षा बल सीएसडब्लूटी, इंदौर द्वारा आज ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया, जिसे भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने और गौरवशाली संस्कृति तथा इसके उपलब्धियों का इतिहास के यादगार के उपलक्ष्य में लोगों के नेतृत्व वाली पहल के रूप में मनाया गया। उल्लेखनीय है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत 12 मार्च 2021 को साबरमती से दांडी तक कूच करके की गई तथा ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है। इसमें उन वीरों को श्रद्धांजलि देना शामिल है, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।
*2.* “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन समारोह के अवसर पर आज दिनांक 12 अगस्त 2023 को इस संस्थान में ‘पंच प्रण’ प्रतिज्ञा और ‘वसुधा वंधन’ कार्यक्रम के तहत भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 400 से अधिक बीएसएफ कार्मिकों अर्थात संस्थान के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों तथा उनके परिवार के सदस्यों को देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए माननीय प्रधान मंत्री के ‘प्रच प्रण’ के मद्देनजर शपथ दिलाई गई। बीएसएफ के कार्मिकों ने धरती माता को नवीनीकृत करने और पुनः भरने के लिए ‘वसुधा वंदन’ कार्यक्रम के तहत स्वदेशी प्रजातियों के 75 पौधे भी लगाए। यह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के ग्रैंड फिनाले का जश्न मनाने के लिए की जाने वाली श्रृंखला का एक हिस्सा है। कार्यक्रम को श्री भास्कर सिंह रावत, उप महानिरीक्षक / कार्यवाहक महानिरीक्षक, सीएसडब्ल्यूटी सीसुबल, इंदौर के समग्र मार्गदर्शन में निष्पादित किया गया ।