शाजापुर – किला परिसर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में गठित इको क्लब द्वारा आज मंगलवार को राष्ट्रीय हरित कोर योजनांतर्गत पौधारोपण किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. शेरू बेग एवं इको क्लब प्रभारी आलोक परमार ने बताया कि पर्यावरण शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण की समझ विकसित करने के लिए उक्त आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक सरोकार से जुड़े इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में गुलाब, गुड़हल, बॉटल पॉम, कटहल, सप्त षष्टी, हार सिंगार, चीकू, जाम, सुरजना और शमी सहित अन्य प्रजातियों के करीब 40 औषधीय, फलदार एवं छायादार पौधे रोपे गए। पौधारोपण के दौरान डॉ. संदीप कुमार सिंह, डॉ. आकांक्षा बुरबुरे, श्रीमती दीपिका गुप्ता, श्री जेपी माथुर, अनिल नागर सहित छात्राएं मौजूद थी।