इन्दौर (माधव एक्सप्रेस) आटोनॉमस संस्थान, आईपीएस अकादमी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग दिनांक 8 जुलाई, 2023 को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया। समारोह की शुरुआत सभी शाखाओं (कंप्यूटर साइंस , सिविल, केमिकल , इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, फायर टेक्नोलॉजी और सेफ्टी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के स्टूडेंट प्रोसेशन के साथ हुई। स्टूडेंट प्रोसेशन में शामिल होकर छात्रों ने गौरवान्वित महसूस किया। इसके बाद एकेडमिक प्रोसेशन हुआ, जिसमें माननीय कुलपति राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल ने प्रतिष्ठित सदस्यों के साथ भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित सदस्य: माननीय मुख्य अतिथि डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, कुलपति आरजीपीवी भोपाल, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संकेत गोयल प्रोफेसर बिट्स हैदराबाद, विशिष्ट अतिथि डॉ. एएन पटेल पूर्व प्रोफेसर एसजीआईटीएस इंदौर, विशिष्ट अतिथि डॉ तुहिन सुब्रा संतरा प्रोफेसर आईआईटी मद्रास,
गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष आर्किटेक्ट अचल के चौधरी, गवर्निंग बॉडी के उपाध्यक्ष श्री योगेन्द्र कुमार जैन और प्रिंसिपल आईपीएसए इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड साइंस डॉ. अर्चना कीर्ति चौधरी उपस्थित थे।
संस्थान की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना कीर्ति चौधरी ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अपने संबोधन में उन्होंने पिछले वर्ष के दौरान संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, मैडम ने बताया कि टाइम्स इंजीनियरिंग 2023 के सर्वे में इस साल इंस्टिट्यूट ने पांच पायदान की बढ़त हासिल करके पार्टिसिपेटिंग इंस्टिट्यूट में टॉप 33 में स्थान पाया है। पार्टिसिपेटिंग प्राइवेट इंजीनियर इंस्टिट्यूट में इंस्टिट्यूट का 31वा स्थान है वेस्टर्न जोन में इंस्टिट्यूट पांचवे पायदान पर है।
उन्होंने बताया कि संस्थान में 14 अंडर ग्रेजुएट और 8 पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम का संचालन हो रहा है । फैकल्टी मेंबर्स ने राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय जनरल्स में 215 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और 18 पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं। संस्थान ने विभिन्न इंडस्ट्री और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से 26 एमओयू साइन किए हैं।
इनोवेशन की दिशा में बढ़ते हुए संस्थान को एसआईटी द्वारा आइडियल लैब इस्टैबलिश् करने की परमिशन मिल गई हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि छात्र उपलब्धियों के तहत संस्थान के छात्र ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 के ग्रैंड फिनाले दौर में प्रथम उपविजेता स्थान हासिल किया। इसके अलावा संस्थान की टीम ने हिमाचल प्रदेश में आयोजित प्रौद्योगिकी आधारित e-BAJA प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में प्रथम उपविजेता स्थान हासिल किया।
उन्होंने आगे उल्लेख किया कि संस्थान ने एनसीसी/एनएसएस/एनएसओ/एनसीए की स्थापना की और उदार शिक्षण के तहत क्रेडिट पाठ्यक्रम पेश किए। उद्योग संस्थान सहयोग के लिए उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा 32 सत्र आयोजित किए गए, संस्थान की फैकल्टी मेंबर्स द्वारा विभिन्न उद्योगों के लिए 7 सत्र आयोजित किए गए, उद्योग द्वारा 256 इंटर्नशिप की पेशकश की गई। संस्थान ने 25 व्यावसायिक विकास कार्यक्रम, एफडीपी, सेमिनार, कार्यशालाएं, एसटीटीपी और रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किए।
आर्किटेक्ट अचल के चौधरी ने छात्रों को अथक परिश्रम का महत्व बताया साथ ही साथ उन्होंने छात्रों से लाइफ लोंग लर्निंग की बात की । उन्होंने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के माननीय मुख्य अतिथि डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि हमें समय का सदुपयोग करते आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को टीम भावना का महत्व बताया।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संकेत गोयल ने कहा हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए । प्रोफेसर संकेत गोयल ने कहा जॉब सीकर के बजाएं जॉब गिवर बनने की कोशिश करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि डॉ. एएन पटेल पूर्व प्रोफेसर एसजीआईटीएस इंदौर ने ने छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट अतिथि डॉ तुहिन सुब्रा संतरा, प्रोफेसर आईआईटी मद्रास ने कहा कि हमें हमें लॉन्ग टर्म गोल सेट कर लेना चाहिए और उसे छोटे-छोटे स्टेप्स में करना चाहिए। हमारा देश तभी विकसित हो सकता है जब देश में ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति व्यक्ति हाईली एजुकेटेड हो।
कार्यक्रम के माननीय मुख्य अतिथि डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने डॉ. ए.एन. पटेल पुरस्कार प्रदान किया, यह पुरस्कार संस्थान स्तर पर एकेडमिक्स में अधिकतम इंप्रूवमेंट के लिए कंप्यूटर साइंस और सूचना प्रौद्योगिकी की मिस श्रेया पुनवतकर को प्रदान किया गया। एक अन्य पुरस्कार संस्थान के टॉपर का स्वर्ण पदक पुरस्कार जो कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की टीनू शर्मा को प्रदान किया गया। अन्य पुरस्कारों में ब्रांच टॉपर भी शामिल है जिसकी सूची निम्नानुसार है
1)सृष्टि जैन सिविल इंजीनियरिंग।
2) गार्गी सोनी केमिकल इंजीनियरिंग।
3) टीनू शर्मा कंप्यूटर साइंस एवं इंजी.
4) जयदीप साहू कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी
5) रितिक आनंद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग।
6) ओमिका शर्मा इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग।
7)अभय सिंह फायर टेक्नोलॉजी एवं सुरक्षा इंजी.
8) उत्कर्ष शिंदे मैकेनिकल इंजीनियरिंग।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ ए जी कोठरी डीन एकेडेमिक्स द्वारा दिया गया I
स्टूडेंट फर्स्ट वाली फीलिंग्स महसूस हुई,
२०२३ बैच की कुमारी हरसिद्धि ने बताया कि ग्रेजुएशन डे का सेलिब्रेशन सिर्फ फॉरेन यूनिवर्सिटीज में होता है हमे बहुत ख़ुशी है कि ग्रेजुएशन डे का सम्मान और सौभाग्य हमे मिल रहा है I हमे यह लक्सेरी ट्रीटमेंट मिल रहा है I
हमारे लिए पूरा इंस्टिट्यूट सजाया गया था I हमने बहुत प्राउड फील किया I
२०२३ बैच की तनिष्क शर्मा ने बताया कि हमारे पुरे इंस्टिट्यूट को सिर्फ और सिर्फ हमारे लिए डेकोरेट किया गया है यहाँ जगह जगह हमे मोटीवेट करने के लिए क्वोटेशन लिखे गए है I
यु जी सी ऑटोनोमस इंस्टिट्यूट होने का हमे बहुत फायदा मिला है I
२०२३ बैच के वीतराग ने बताया कि हमारा इंस्टिट्यूट ऑटोनोमी होने कि वजह से हमे गर्व ह और हमारा करिकुलम डायनामिक्स हो गया है हमे सबसे ज्यादा फायदा इस कोर्स का हुआ है हमने बहुत एडवांस कोर्स पढ़ा है ईसी क साथ हमने लाइव प्रोजेक्ट पर भी वर्क किया है I
इस अवसर पर भारत सरकार सूचना-प्रसारण मंत्रालय ,केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर ने केन्द्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रमो पर केंद्रित प्रर्दशनी का अवलोकन ब्यूरो के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने छात्र छात्राओ को कराया।