उज्जैन में साल में एक बार सबसे अद्भुत नजारा तब देखने को मिलता है जब राजाधिराज बाबा महाकाल श्री हरि विष्णु से मिलने के लिए द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचते हैं। इस अद्भुत दृश्य को हरिहर मिलन के नाम से पहचाना जाता है जब भोलेनाथ भगवान विष्णु को सृष्टि का भार सौंपते हैं।
उज्जैन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार ने हरिहर मिलन समारोह के दौरान पटाखे और हिंगोट पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया है इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि इस प्रकार की कार्रवाई करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें .
इस संबंध में सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस को निर्देशित किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जावे|
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा की कुछ वर्षों में हरिहर मिलन समारोह के दौरान हिंगोट और पटाखे चलाने पर कई लोग घायल होने की घटनाएं हुई है आमजन की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरिहर मिलन समारोह में पटाखे और हिंगोट पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी