*पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया*
थांदला से विवेक व्यास कि रिपोर्ट
झाबुआ 21 नवम्बर, 2024। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की ओर से आयोजित हुआ। परमाणु ज्योति कार्यक्रम भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई के परमाणु मित्र डॉक्टर संहिता चौधरी और श्री संदीप कुमार सिंह द्वारा जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर 2024 को किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्य सुश्री मंदाकिनी शर्मा द्वारा दोनों परमाणु मित्रों/वैज्ञानिकों को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के दौरान स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए स्वागत किया और साथ ही सभी विद्यार्थियों से उनका परिचय करवाया। तत्पश्चात दोनों वैज्ञानिकों द्वारा ऊर्जा के उपयोग, इसके सुरक्षित और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में योगदान तथा भविष्य में इसकी भूमिका पर आधारित व्याख्यान दिया। उनके द्वारा वीडियो के माध्यम से परमाणु ऊर्जा तथा परमाणु संयंत्र के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई तथा परमाणु ऊर्जा के महत्व से परिचित कराया। दोनों वैज्ञानिकों द्वारा विद्यार्थियों कैरियर एंड गाइडेंस को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने छात्रों को अनुसंधान केंद्रों की जानकारी दी और बताया कि संचालित अनुसंधान केंद्रों में जो कोर्स आयोजित होते हैं उनमें कैसे भाग ले सकते हैं। तथा अपना कैरियर कैसे बना सकते हैं।
दोनों वैज्ञानिक के द्वारा विद्यालय में एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया। जिसके माध्यम से परमाणु ऊर्जा से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे और जिन छात्रों ने सही जवाब दिए उन विजेता छात्रों को उन्होंने पुरस्कृत किया। दोनों वैज्ञानिक के द्वारा विद्यालय छात्रावास, प्रयोगशालाएं व अन्य विभागों का दौरा किया और व्यवस्थापन के लिए सराहना की। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान अच्छी सुविधा, स्वच्छ वातावरण मिलने पर सदन कप्तानों को एक पेन स्मृति रूप में भेंट किया। कार्यक्रम के उपरांत दोनों वैज्ञानिकों के द्वारा विद्यालय के पुस्तकालय में एक ओरिएंटेशन सेशन का आयोजन छात्रों के साथ किया। जिसमें दोनों वैज्ञानिकों द्वारा छात्रों को जागरूक और उत्साहवर्धन करते हुए छात्रों के मन में जो जिज्ञासाएं थी उनको अपने विचारों से शांत किया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्री सुश्री मंदाकिनी शर्मा द्वारा उद्बोधन भाषण दिया और दोनों वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया। दोनों वैज्ञानिकों ने भी विद्यालय की अच्छी व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया इस संपूर्ण कार्यक्रमों के दौरान विद्यालय का समस्त स्टॉप और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
क्रमांक 81/1635