इन्दौर । भारत सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय और देश के संविधान की भावनाओं के अनुरूप समान नागरिक संहिता पर आम आदमी के विचार आमंत्रित किए हैं। इसी को लेकर संस्था ‘सेवा सुरभि’ और इन्दौर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक दिलचस्प संवाद का आयोजन रविवार, 9 जुलाई को किया जा रहा है।
‘सेवा सुरभि’ के अध्यक्ष ओमप्रकाश नरेडा एवं अतुल शेठ ने बताया कि इन्दौर प्रेस क्लब के आनंद मोहन माथुर सभागार में रविवार को शाम 5 बजे से आयोजित होने वाले इस संवाद में गणमान्य नागरिक, विधिवेत्ता, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि समान नागरिक संहिता को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी एवं महासचिव हेमंत शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जो लोग अपने सुझाव देना चाहते हैं, वे लोग अपने नाम, पता एवं मोबाइल नंबर के साथ लिखित में भी दे सकते हैं, ताकि उनके सुझावों को विधि आयोग को प्रेषित किया जा सके।