नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा शानदार पहल
थांदला से(विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर में बाय पास रोड पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था ना होने से नागरिकों को रात्रि में परेशानी का सामना करना पड़ता था नगर के अधिकांश नगरवासी रोड पर सांयकाल घूमने व वाक करने जाते है नगर में बायपास रोड पर प्रकाश की कोई व्यवस्था नही होने से नगरवासियो ने परिषद के अध्यक्ष बंटी डामोर से स्ट्रीट लाइट की मांग की,लेकिन वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने से विभागीय स्वीकृति व निविदा के कार्य को संपादन करने में समय लगता इसलिये नगर परिषद अध्यक्ष महोदय द्वारा तत्काल विचार विमर्श कर व्यवस्था की पुराने पोल लगा कर 03 दिन में ही 16 पोल पर एलईडी लैंप से रोड को अंधेरे से मुक्त कर चकाचोंध कर दिया।नगरपरिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी,वार्ड नंबर 01 के युवा पार्षद गजेंद्र चौहान,आँचलिक पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा, समाजसेवी अली सेठ, अनिल भंडारी, प्रफुल तलेरा, लक्ष्मण राठौड़ सहित नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण मौजूद थे
कार्यक़म में सर्वप्रथम पत्रकार सुधीर शर्मा ने विधुत पोल की पूजा अर्चना कर कहा कि परिषद अध्यक्ष अपने वादे को निभाते हुवे नगर विकास में एक और जनहित के कार्य को कर यह साबित कर दिया कि परिषद नगर विकास में पूर्णरूपेण दृढ़ संकल्पित है।कार्यक़म में विशेष रूप से उपस्थित सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा ने श्रीफल चढ़ा कर कार्यक़म में सहभागिता की
कार्यक़म में परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि नगर के नागरिकों विशेष रूप से माता, बहिनो के आग्रह पर अस्थायी रूप से पोल लगा कर वेकल्पिक व्यवस्था की है दीपवली के पूर्व विधिवत बॉय पास रोड़ का सौन्दर्यकरण कर रोशन करेंगे। परिषद कर्मी की मेहनत से आज रोड जगमगा रहा है।कार्यक़म में भाजपा नेता विश्वास सोनी ने कहा कि बिना खर्च के अध्यक्ष महोदय द्वारा नगर हित मे सर्वोच्च कार्य किया है जो कि नगरहित मे है कार्यक़म में परिषद नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौर ने कहा कि नगर विकास में हम परिषद के साथ है 16पोल लगा कर प्रकाश की व्यवस्था करना वो भी बिना व्यय के तारीफे काबिल है नगर की और से हम सभी अध्यक्ष महोदय का आभार मानते है।नगर के समाजसेवी प्रफुल तलेरा ने कहा कि नगर की अधिकांश जनता बॉय पास रोड पर घूमने जाती है प्रकाश की व्यवस्था ना होने से महिलाओं में डर रहता था व्यापारी असोसिएशन के अनिल भंडारी ने भी रोशनी की व्यवस्था हेतु अध्यक्ष महोदय को सुझाव दिये थे जिसे बंटी डामोर ने सहर्ष मानकर मात्र 03 दिवस में रोड पर रोशनी कर अंधेरे से मुक्त कर दिया वे बधाई के पात्र है।
कार्यक़म में नगर के नागरिक व नगर परिषद के यसदीप अरोरा, विधुत प्रभारी रमेश डामर,रायमल, मेहबूब सहित अटल सामाजिक संस्था प्रमुख उपस्थित थे।
परिषद ने पिछले 01 वर्ष में जो नगर विकास का बीड़ा उठाया है वो अभी अधूरा है आने वाला 01 वर्ष परिषद के विकास कार्य का लेखा जोखा तय करेगा किंतु आज हम यह कह सकते है कि सेनापति की टीम नगर विकास के लिये जी जान से लगी है कुछ अपवाद को छोड़ कर अगर इसी तरह सब ठीक ठाक चलता रहा तो भाजपा का भविष्य उज्ज्वल है इसमें कोई अतिशयोक्ति नही। नगर की ओर से नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर को बधाई बधाई और बधाई