वाराणसी । आगामी एक जुलाई से शिव भक्तों द्वारा अमरनाथ के लिए बाबा बर्फानी की यात्रा शुरू करेंगे। इस समय अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इस बसार सबसे खास बात यह होगी कि शिव भक्तों को अमरनाथ यात्रा के दौरान बनारस के मशहूर जायके भी चखने को मिलेंगे। इसके लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस से 100 सेवादारों का जत्था अगले दो दिन बाद वहां के लिए रवाना होगा। यह सेवादार अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बनारसी पूड़ी-कचौड़ी, ठंडाई और पान का स्वाद चखने के लिए देंगे। इसके लिए पहलगाम के रास्ते पहले पड़ाव यानी चंदनवाड़ी पर कैंप लगाया जाएगा। श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष और समाजसेवी दिलीप सिंह बंटी ने बताया कि पूरे एक महीने तक श्रद्धालुओं को बनारसी व्यंजन परोसा जाएंगे। इसमें पूड़ी-कचौड़ी, पान और ठंडाई के अलावा पाव भाजी, इडली-डोसा सहित अन्य व्यंजन शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कैंप में रहने और खाने-पीने की व्यवस्था पूरी तरह नि:शुल्क होगी।
समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि सेवादारों की टीम में कुक (रसोइया), इलेक्ट्रिशियन, वॉलंटियर के अलावा संगठन के लोग भी शामिल होंगे। हर दिन कैंप में 2 से 3 हजार लोगों के मुफ्त भोजन और नाश्ते की व्यवस्था होगी। इसके अलावा रुकने की भी व्यवस्था है, यहां 300 लोग इस कैंप में ठहर सकेंगे। इसके लिए वहां कैंप लगाने का काम शुरू हो गया है। गौरतलब कि, पिछले 23 साल से बनारस के सेवादार वहां भक्तों और श्रद्धालुओं को मुफ्त में बनारसी व्यंजन खिलाते चले आ रहे हैं। इस वर्ष भी यह कैंप लगने जा रहा है।
