- सेंटर पर आयोजित हुई सीएमई, 100 से ज्यादा डॉक्टर्स हुए शामिल
- डॉ रत्ना कौल फाउंडेशन के तहत जरूरतमंदों को ओपीडी भी मुफ्त
इंदौर, 12 जून 2023।
नई और एडवांस तकनीकों के साथ इंदौर को एक और नया आईवीएफ सेंटर मिला है। इंदौर की जानी मानी डॉ श्वेता कौल झा इसका संचालन करेंगी। सोमवार को इंदौर के स्कीम नंबर 78 स्थित इस आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन किया गया।
आईवीएफ सेंटर ‘केयर वुमन सेंटर निरामय’ में आईवीएफ से जुड़ी नई और एडवांस तकनीकों से होने वाली जांचों की सुविधा मौजूद है, जिसके माध्यम से यहां नि:संतान दंपत्ति के चेहरों पर खुशियां लाई जाएगी। औपचारिक उद्घाटन के बाद इसका संचालन करने वाली डॉ श्वेता कौल झा (एमएस ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी, एफएनबी रिप्रोडक्टिव मेडिसिन, फर्स्ट बोर्ड सर्टिफाइड इन्फर्टिलिटी डॉक्टर ऑफ एमपी) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस सेंटर में सभी काम गाइडलाइन से करने के साथ ही क्वालिफाइड, स्किल्ड टीम और सुविधाओं के साथ किया जा रहा है, जो कि एआरटी एक्ट 2021 के मानकों पर खरी उतरती है। पिछले 10 साल से इस क्षेत्र में काम कर रही डॉ श्वेता कौल झा ने आगे बताया कि इस सेंटर की शुरुआत के साथ ही यहां एक सीएमई का आयोजन भी किया गया, ताकि इस क्षेत्र के नए रिसर्च और तकनीकों पर बात की जा सके। इसमें सौ से ज्यादा डॉक्टर्स शामिल हुए।
हर शुक्रवार फाउंडेशन के तहत ओपीडी मुफ्त :
अपनी मां और ग्वालियर की मशहूर गायनोकोलॉजिस्ट डॉ रत्ना कौल के नाम से बनाए गए फाउंडेशन ‘डॉ रत्ना कौल फाउंडेशन’ के तहत यहां हर शुक्रवार को जरूरतमंदों के लिए ओपीडी मुफ्त रहेगी। डॉ श्वेता के अनुसार, हम इसके साथ ही चैरिटी की शुरुआत कर रहे है, ताकि उनकी मां डॉ रत्ना कौल के नाम पर काम किया जा सके। प्रदेशभर में उनके पेशेंट और स्टूडेंट्स है।