थांदला से (विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस ) झाबुआ, 30 जून 2021। आज मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अद्योसंरचना विकास निगम द्वारा नवनिर्मित 12 अराजपत्रित आवास गृह एवं 48 आरक्षक आवास गृह का लोकापर्ण आज माननीय श्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय श्री हरदीप सिंह जी डंग मंत्री, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, पर्यावरण मध्यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ के विशेष आतिथ्य में एवं माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद रतलाम-झाबुआ, माननीय श्री कांतिलाल जी भूरिया विधायक झाबुआ की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। श्री विवेक जोहरी पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश, श्री हरीनारायणचारी मिश्र पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन, श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ, श्री आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक झाबुआ की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।
मध्यप्रदेश के माननीय गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा 64 पुलिस आवास गृहों का लोकापर्ण पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक जौहरी में फिटा काटकर लोकापर्ण किया। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी को बुलाकर भवनों का उद्घाटन कराया। अपने उद्बोधन में कहा कि जिन लोगों को आवास गृह मिला है। उनको मैं बधाई देता हूॅ। शुभकॉमना देता हॅू। प्रदेश में पुलिस के कर्मचारी अच्छे आवास गृहां में रह सके यह व्यवस्था सरकार प्राथमिता से कर रही है। प्रदेश की पुलिस अच्छा काम कर रही है। मेरे पास पूर्व में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी थी। कोरोना काल में जहां पर पुलिस चौराहों पर गलियों में खडी थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग का अमला अस्पताल के अंदर अपनी सेवाएं दे रहा था। उनका परिवार उनसे दूर था। इनकी सेवाओं की जितनी तारिफ की जाए कम है। झाबुआ जिले में कोरोना संक्रमण काल में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर ढंग से काम किया गया है। जिसका परिणाम आज आपके सामने है। झाबुआ जिला एक आदिवासी बाहूल्य जिला है। यहां पर बिना किसी बहकावे में आकर लोगों ने टीका लगवाया है। टीका रामबाण है और इससे जीवन सुरक्षित होता है। आपने कहा कि प्रदेश सरकार मंशा, वाचा, कर्मणा से प्रदेश की सेवा करने के लिये कृत संकल्पित है। पुलिस से भय की आवश्यकता नहीं होना चाहिये बल्कि लोगो का पुलिस पर विश्वास होना चाहिये। पुलिस में अपनी छवि सुधारी है एवं कोरोना काल में अपनी उत्कृष्ट सेवा देकर मानवता के लिये काम किया है। आपने देखा होगा की 45 डिग्री धूप में चौराहे पर आपने पीपी कीट पहने खडे थे। यहां की स्थानीय मांग जो प्राप्त हुई है मुझे पिटोल एवं बरझर चौकी का उन्नयन करने के लिये मार्च माह में कर दिया जाएगा।
इस दौरान माननीय श्री हरदीप सिंह जी डंग मंत्री, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, पर्यावरण मध्यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि जिला पुलिस एवं जिला प्रशासन बेहद ही संवेदनशील तरिके से कार्य कर रहे है। जिले में जहां अपराध घटा है। वहीं पर हमने कोरोना की जंग जीती है। प्रदेश के 5 जिले जिसमें कोरोना का संक्रमण शुन्य था। उसमें झाबुआ जिले का नाम था। जिले में यहां के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं एवं जिला प्रशासन ने मिलकर जो कोरोना की जंग जीती है उसके लिये मैं यहां के अधिकारियों को बधाई देता हूॅ।
माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद रतलाम-झाबुआ द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में अपराध तेजी से घटे है। जहां पर रात्री में रापी लगाकर वाहन को लुट लिया जाता था। किन्तु आज आप बगैर भय के कही भी आ जा सकते है। जिले के अधिकारियों ने कोरोना काल में पर्याप्त मात्रा में मनरेगा के तहत कार्य खोले जिससे ग्रामीणों को समय पर रोजगार मिला। वहीं पर उन्हे समय पर भूगतान भी प्राप्त हुआ। झाबुआ जिला दिन प्रतिदिन उन्नती कर रहा है। माननीय प्रभारी मंत्री जी कोविड संक्रमण के दौरान रात-दिन एक कर यहां के लिये सुविधा उपलब्ध करावाई। इसके लिये हम प्रभारी मंत्री जी को भी धन्यवाद देते है। जिला प्रशासन को धन्यवाद जिन्होने संक्रमण काल में मरीजों को जहां ऑक्सीजन उपलब्ध करावाई वहीं आस-पास के जिलों में भी ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई इसके लिये जिला प्रशासन बधाई के पात्र है। माननीय सांसद महोदय द्वारा पिटोल बोर्डर एवं बरझर चौकी का उन्नयन कर थाने में परिवर्तन किया जाए। जिससे आमजन को सुविधा प्राप्त हो। माननीय गृह मंत्री जी द्वारा मार्च में उन्नयन करने का आश्वासन दिया।
माननीय विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण काल में जो कार्य किया है। उसके लिये जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को बधाई दी एवं जिले में पुलिस बल को बढाने के लिये माननीय गृह मंत्री जी से निवेदन किया एवं कानून व्यवस्था के लिये पुलिस थानों में पर्याप्त पुलिस निरीक्षक एवं स्टाफ नियुक्त करने हेतु आग्रह किया।
पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा नवनिर्मित पुलिस आवास का लोकापर्ण कार्यक्रम में उपस्थित माननीय गृह मंत्री जी, माननीय सांसद जी, माननीय विधायक झाबुआ, श्री विवेक जोहरी पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश, श्री हरीनारायणचारी मिश्र पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन, श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द सिंह वास्कले, एसडीओपी श्री इडला मौर्य, पूर्व विधायिका माननीया सुश्री निर्मला भूरिया, पूर्व विधायक माननीय श्री शांतिलाल जी बिलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, श्री भानु भूरिया, प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, भाजपा नेता श्री दौलत जी भावसार का स्वागत किया एवं अपने स्वागत भाषण में जिन पुलिस कर्मियों को यह आवास प्राप्त हुआ है। उन्हे शुभकामना एवं बधाई दी एवं पुलिस कर्मियों के परिवार के लिये जीम एवं गार्डन की सौगात भी दी है।
माननीय मंत्री जी द्वारा सर्किट हाउस पर जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की एवं भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं से रूबरू चर्चा की।
इस दौरान बडी संख्या में जिला अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
संदेश- दो गज की दूरी, मास्क है, जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।