नीमच। सिंगोली।रामेश्वर नागदा/ माधव एक्सप्रेस। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने सिंगोली पहुँचकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर उनकी समस्याओं को सुना।
आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सिंगोली पहुँचे जिला अधिकारियों ने सबसे पहले तहसील कार्यालय का निरिक्षण किया तथा तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी को आवश्यक निर्देश दिये। तहसील कार्यालय से सीधे दोनों जिलाधिकारी कोटा रोड़ स्थित सामुदायिक भवन पहुँचे जहाँ पर विभिन्न विभागों जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग, शासकीय महाविद्यालय सिंगोली, उप पंजीयक सिंगोली, विद्युत विभाग, महिला बाल विकास, उध्यानिकी विकास, पी डब्ल्यू डी विभाग, नगर परिषद सिंगोली आदि के अधिकारियों से सम्बंधित विभाग की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में शासकीय महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सोनिया गोसर द्वारा महाविद्यालय के आसपास हो रहे अतिक्रमण एवं महाविद्यालय भवन में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की बात रखी गई जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक में मौजूद एमपीईबी सिंगोली में पदस्थ सहायक यंत्री एच एस पाटीदार से महाविद्यालय भवन में विध्युत व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिये गए।बैठक के बाद ग्राम अनोपपुरा निवासी 70 वर्षीय महिला द्वारा ग्वालियर स्टेट से प्राप्त पट्टे की जमीन दिलवाने की गुहार जिला कलेक्टर से लगाई गई जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने पोषण आहार परिवहन हेतु प्रतिमाह 200/-रुपए का वहन जिला परियोजना केंद्र द्वारा किये जाने की मांग जिला कलेक्टर के समक्ष रखी।बैठक संपन्न होने के बाद दोनो जिलाधिकारी एवं एसडीएम राजेन्द्र सिंह व थानाधिकारी रमेशचन्द्र दांगी ने पुलिस थाना परिसर में पौध रोपण किया।
इस अवसर पर जिला अधिकारियों के साथ एसडीएम राजेन्द्र सिंह, एसडीओपी रवीन्द्र बोयट, सिंगोली तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी, रतनगढ़ नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह दांगी, थाना प्रभारी आर सी दांगी, प्रभारी सीएमओ अब्दुल रऊफ खान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।