नई दिल्ली । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपये में तेजी आई है और ये बढ़त के साथ बंद हुआ। : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे ऊपर आकर 82.70 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया। डॉलर के मजबूत होने से हालांकि रुपये की तेजी पर अंकुश रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.83 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे बढ़ेकर 82.70 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान रुपया 82.64 के उच्चस्तर तक जाने के बाद अंत में 82.84 के निचले स्तर तक आया। वहीं गत कारोबारी सत्र में रुपया 82.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 फीसदी बढ़कर 103.67 पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड वायदा 1.81 फीसदी बढ़कर 78.23 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
