
नई दिल्ली । मदर्स डे पर गूगल ने खास डिजाइन का डूडल पेश किया है। वैसे तो बिना शर्त प्यार देने वाली मां के लिए हर दिन स्पेशल बनाने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन मदर्स डे और भी ज्यादा खास हो जाता है। दुनियाभर के कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। हर मां और बच्चे के लिए यह दिन बहुत खास होता है। इस साल 14 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर गूगल ने भी खास डूडल तैयार किया है। गौरतलब है कि गूगल डूडल के जरिये हर स्पेशल डे को खास अंदाज से मनाया जाता है। मदर्स डे के मौके पर भी गूगल डूडल में मां और बच्चों के रिश्ते को एनिमल फैमिली के जरिये दिखाया है। इस बार के मदर्स् डे स्पेशल गूगल डूडल में डूडलर सेलीन यू ने मनमोहक जानवरों की 10 एनिमेटेड तस्वीरों का एक सेट तैयार किया है। डूडल की तस्वीरों में एनिमेडेटेड मुर्गी को उसके अंडों के साथ दिखाया गया है, फिर उसकी फैमिली। इसके बाद ऑक्टोपस और उसकी फैमिली को दिखाया गया है।