इंदौर : वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा मध्य भारत के इंदौर में स्थित डीएलएफ सिटी क्लब में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया। अधिवक्ता संतोष शुक्ला (वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के प्रेसिडेंट और सीईओ) ने बताया कि – इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नेपाल की बिजनेस टायकून सुश्री भवानी राणा शामिल हुई और विशेष अतिथि के रूप में आए थे – एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस, फ़ोर्स वन श्री कृष्ण प्रकाश जी आईपीएस |इस अवसर पर इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउसकर, एडीजी पुलिस डॉ वरुण कपूर, सीनियर प्रोफेसर डॉ राजीव शर्मा आदि वरिष्ठ अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में नेपाल के बिजनेस आईकॉन डॉक्टर भवानी राणा को एशिया मैग्नम अवार्ड 2023 से नवाजा गया। इसके साथ ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा रिकॉर्ड धारकों को रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट भी दिए गए साथ ही समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में राजनीति, भारतीय सिनेमा और कॉर्पोरेट जगत की हस्तियां मौजूद थी। इस कार्यक्रम में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा रिकॉर्ड धारकों के साथ ही ऐसी संस्थाओं और अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज में और देश की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को सुधारने में अपना योगदान दिया है। इसके साथ ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड की शुरुआत है उनके लिए जिन्होंने समाज में अतुलनीय योगदान दिया है।
एल्मा टुडे और डब्लूबीआर न्यूज़ इस सम्मान समारोह के अधिकृत मीडिया एसोसिएशन थे। आभार प्रदर्शन डॉक्टर शुचिता शुक्ला द्वारा किया गया।