दर्शनार्थियों को रोककर भेजा जा रहा सुरक्षित स्थान पर
केदारनाथ । केदारनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। ऐसे में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए लगातार रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। वहीं खराब मौसम की चेतावनी के चलते अभी फिलहाल रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है। साथ ही जो यात्री रजिस्ट्रेशन करके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, उन्हें बीच रास्ते में रोककर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। दरअसल, मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जारी किया है। केदारघाटी में गत दिनों से रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी हो रही है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी एक सप्ताह तक केदारनाथ में मौसम से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि केदारनाथ में बर्फबारी और खराब मौसम के अलर्ट के मद्देनजर यात्रियों को भद्रकाली और व्यासी में रोककर उन्हें फिलहाल ऋषिकेश में ही रुकने को कहा गया है। हजारों श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। हालांकि, अधिकारियों ने उनसे सुरक्षित जगहों पर रुकने का आग्रह किया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हम केदारनाथ में मौजूदा मौसम की स्थिति के आधार पर यात्रा के बारे में फैसला करेंगे। अगर मौसम साफ रहा तो तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने दिया जाएगा। बद्रीनाथ और केदारनाथ तीर्थस्थलों का प्रशासन करने वाली संस्था बद्री केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने 30 अप्रैल तक केदारनाथ के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण पर रोक लगा दी है। बीकेटीसी के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया है कि वे केदारनाथ यात्रा तभी शुरू करें जब उनके पास ठहरने की पुष्टि हो।
