
भाजपा ने कहा, गांधी परिवार और राहुल के अहंकार पर तमाचा
बेंगलुरु । सूरत कोर्ट ने कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी द्वारा 2019 में मोदी उपनाम टिप्पणी पर मानहानि मामले में अपनी सजा पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी। इस लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं बीजेपी की ओर से अदालत के फैसले को न्यायपालिका व लोगों की जीत और ‘गांधी परिवार के अहंकार पर तमाचा’ करार दिया है। इस मामले पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि निचली अदालत में उनकी (राहुल गांधी) अर्जी खारिज हो गई है अब हम ऊपरी अदालत में जाएंगे। वहीं कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कहा कि पीएम मोदी ने कर्नाटक की उपेक्षा की है और जे.पी. नड्डा लोगों को गुमराह कर रहे हैं….कांग्रेस पार्टी अपने दम पर सत्ता में वापसी करेगी और बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी। इसके पहले सूरत सेंशन कोर्ट ने ‘मोदी उपनाम वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।
इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अदालत का फैसला गांधी परिवार, खासकर राहुल गांधी के अहंकार पर तमाचा है। उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला साबित करता है कि कानून सभी के लिए बराबर है और वह किसी भी प्रकार के दवाब के आगे झुकता नहीं है। पात्रा ने कहा, ‘‘आज के फैसले से एक बात स्पष्ट है कि इस देश में संविधान का राज है, परिवार का राज नहीं है।