
शाजापुर – कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए 7 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 को सामुहिक कार्यक्रम आयोजित न करते हुए योग के साथ रहें और घर पर रहें (Be with yoga, be at home) की थीम पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं से अपनी संस्था या घर पर ही रहकर योग करने का अनुरोध विगत दिवस कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने किया था।
प्रोटोकॉल के आधार पर विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों ने अपनी संस्था और घर पर रहकर ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अपने निवास से योगाभ्यास किया। जिला जेल शाजापुर में जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के तत्वावधान में प्राधिकरण सचिव श्री राजेन्द्र देवड़ा की उपस्थिति में जेल में निरूद्ध बंदियों को योग प्रशिक्षक श्री पराग जैन ने योगाभ्यास कराया। इसी तरह उपजेल शुजालपुर में भी जेल में निरूद्ध बंदियों को योगाभ्यास कराया गया।