
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग कार्यक्रम में हुए शामिल
शाजापुर – स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि योग और प्राणायाम हमारे जीवन को सुरक्षा प्रदान करता है। कोरोना महामारी से बचाव का उपयुक्त उपाय योग के माध्यम से हमे मिलता है। श्री परमार शाजापुर स्थित जटाशंकर महादेव मंदिर परिसर, शुजालपुर मंडी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और योगाभ्यास किया।