
झाबुआ । मध्य प्रदेश के सांसद गुमान सिंह डामोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं, कि मैं बताना चाहता हूं, कि ऐसी सरकार है,जिसने आज तक किसी गरीब का भला नहीं किया है। वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने इसे विरोधियों का एक षड्यंत्र बताते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। पिछले दिनों जनपद पंचायत रामा की ग्राम पंचायत आंबा पीथमपुर में एक कार्यक्रम हुआ था। वीडियो उसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है। भाजपा सांसद डामोर का कहना है,कि वीडियो को काट छांट कर चलाया जा रहा है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राका का कहना है,कि सांसद ने आखिर सच्चाई को बयान कर ही दिया है। भाजपा ने कभी गरीबों का कोई भला नहीं किया। बहरहाल यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है।भाजपा सांसद और कांग्रेस के नेता आपस में इस मामले को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।