
कन्नौज। प्रयागराज में अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अतीक-अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या निराशाजनक है। ये क्यों और कैसे हुआ ये जांच का विषय है। इन लोगों ने अपने जीवन में ना जाने कितनों के साथ अत्याचार किया होगा, कितनों की हत्या की हौंगी, कितनों का अपहरण किया होगा, कितनों से फिरौती वसूली होगी तो यह बहुत बड़ा विषय है कि, निश्चित रूप से कौन इनसे किस बात से नाराज था।
सांसद सुब्रत पाठक ने इस घटना पर बात करते हुए कहा कि जब इनका साम्राज्य चरमरा गया तो इनके ऊपर इस प्रकार का हमला कर दिया। हमला तो पुलिस अभिरक्षा में उमेश पाल पर भी हुआ था। फिलहाल, जिन्होंने हमला किया वह पकड़े गए हैं और जांच का विषय है, क्यों हुआ कैसे हुआ ये आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।
प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया। दोनों के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी। तीन हमलावरों ने अतीक के सिर में गोली मारी और अशरफ के भी सिर में गोली लगी। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली मारने के बाद तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर के गले में आईडी कार्ड लटका हुआ था। हमलावर कथित तौर पर मीडिया रिपोर्टर के रूप में आए थे और हमलावरों ने धार्मिक नारे लगाए। हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं।