प्रात: 10.00 से सांय 6.00 बजे तक उपस्थित रहने के निर्देश
शाजापुर – कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा 31 जुलाई 2021 तक के लिये समस्त शासकीय कायालयों के कार्यदिवस सप्ताह में 05 दिन (सोमवार से शुकचार) निर्धारित कर पाँच कार्यदिवस में कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक नियत किया गया है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने पर जिले में कोरोना कफर्यू पूरी तरह हटा लिया गया है तथा सभी कार्यालय भी खुलने लगे हैं। लेकिन देखने में आ रहा है कि जिले के अधिकांश शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति पूर्ण समय कार्यालय में देखने को नहीं मिल रही है। इसे देखते हुए समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने तथा अपने अधिनस्थ समस्त कार्यालयों में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्यालयीन कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
सभी जिला अधिकारी यह सुरिश्चित करें कि उनके कार्यालय में तथा अधिनस्थ कार्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी आवश्यक शासकीय कार्य से भ्रमण के अतिरिक्त बिना किसी सूचना एवं अवकाश के कार्यालय से अनुपस्थित न रहें। इसके लिए समय-समय पर अपने अधिनस्थ कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर अपने स्तर पर स्थिति की समीक्षा करें एवं यदि कोई अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालयीन समय में कार्यालय में उपस्थित नहीं पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित रहें। अपर कलेक्टर द्वारा भी आकस्मिक रूप से किसी भी कार्यालय का निरीक्षण किया जायेगा।