शाजापुर – जिला मुख्यालय पर बापू की कुटिया के समीप बने वृद्धाश्रम का शुभारं शुभारंभ
वरिष्ठजनों के साथ कलेक्टर दिनेश जैन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर वरिष्ठजन रूपकिशोर नवाब, नारायण
प्रसाद पांडे, डॉ. जगदीश भावसार एवं वीरेन्द्र व्यास सहित सामाजिक न्याय प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, हेमंत दुबे, श्रीमती रश्मि शर्मा तथा समग्र संयोजक नरेन्द्र तिवारी भी उपस्थित थे।
शुभारंभ के साथ ही वृद्धाश्रम में 5 वृद्धजनों श्रीमती सुगनबाई, श्रीमती पार्वतीबाई, श्रीमती सजनबाई, नंदकिशोर एवं मांगीलाल को प्रवेश दिया गया। इन वृद्धजनों का कलेक्टर एवं नगर के वरिष्ठजनों ने पुष्पहार एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। सभी वृद्धजनों से कलेक्टर ने कहा कि उन्हें यहां किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने वृद्धजनों से कहा कि वे खुश रहें और सबको आशीर्वाद देते रहें। इस अवसर पर कलेक्टर ने वृद्धजनों के लिए वाशिंग मशीन खरीदने एवं किचन तैयार करने के निर्देश दिये। यहां मौजूद चौकीदार से कलेक्टर ने कहा कि वृद्धजनों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दें। इस अवसर पर कलेक्टर एवं वरिष्ठजनों ने वृद्धाश्रम परिसर में पौधे भी रोपित किए। इस मौके पर सेवानिवृत्त डॉ. जगदीश भावसार ने उनके द्वारा लिखी पुस्तक शाजापुर का इतिहास भी कलेक्टर को भेंट की।