निप्र.जावरा अभिभावक कल्याण संघ की जावरा इकाई के तहसील प्राभारी नीलेष मेहता ने जानकारी देते हुवे बताया कि माननीय एसडीएम राहुल जी धोटे जी को एक ज्ञापन के माध्यम से CBSE केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश, माननीय मुख्यमंत्री जी,जिला कलेक्टर को ये निवेदन किया गया है कि अल्पसंख्यक कोटे से मान्यता प्राप्त सेंट पीटर स्कूल के द्वारा लगातार पूरी फीस भरने को लेकर नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं फोन द्वरा धमकाना,ऑन लाइन क्लास से रिमूव करना,रिजल्ट रोकना बोर्ड एग्जाम में प्रैक्टिकल मार्क्स रोकने सम्बंधित मानसिक रूप से अभिभवाको को प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि मननीय सुप्रीम कोर्ट एवं लोक शिक्षण सनचनालाय के आदेशों की अवेहलना है और बाल संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 75 का सीधा सीधा उलंघ्न है और अल्पसंख्यक कोटे की मापदण्डो में भी घोर अनियमत्ता है RTI एक्ट नियम के अंतर्गत 25% गरीब बच्चो को पढ़ाया जाना शाशन द्वारा सुनिश्चित है इसकी भी पूर्ण अवेहलना है ऐसी कई अनियमितता को लेकर सम्बंधित शिक्षा विभाग तक जावरा अभिभावको ने अपनी पीड़ा को Sdm के माध्यम से पहुचाई है और सम्बंधित सेंट पीटर स्कूल की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द करने की अनुशंसा की है ज्ञापन देने अभिभवक कल्याण संघ की जावरा इकाई के सदस्य नीलेष मेहता,अनिल जी धाड़ीवाल,शैलेश कांठेड़, सजंय पटेल ,दीपक मालपानी,कपिलश्रीवास्तव,शैलेश मेहता,देवेंद्र धम्मानी,दीपक गर्ग,मनीष मेहता,नीलेष कांकरिया,अशोक पोरवाल सर
सदस्य उपस्थित थे।