थांदला से (विवेक व्यास) थांदला नगर परिषद द्वारा वर्षाकाल प्रारम्भ होने के पूर्व पेयजल संकट एवं पेयजल को लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोकसिंह चौहान, उपयंत्री पप्पू बारिया, के द्वारा नगर में प्रदाय कर रहे पेयजल के फिल्टर प्लांट का दौरा किया किस प्रकार यह कार्य करता है जिसकी पूर्ण क्रियाओं को राकेश कुमार मालवी फिल्टर प्लांट के सुपरवाइजर ने बताया कि पानी की टंकी बेकवास करने पर जो गंदा पानी निकलता वो पानी सप्लाई पाइप में चले जाने से पानी गंदा जा रहा था लेकिन उसको हमने साफ कर दिया अब नगर के वार्डो में साफ पानी की सप्लाई की जा रही है जो पानी डेम में इकट्ठा हुवा था वह अब कम हो गया ओर पानी गाड़ा भी हो गया है मुख्य नगर पालिका अध्य्क्ष बंटी डामोर ओर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुछ समय मे जब पानी की टंकी की सफाई की जाती है तो इस वजह से कुछ समस्याएं उत्पन्न होती है किंतु पानी पूर्ण फ़िल्टर करने के उपरांत ही प्रदाय किया जाता है
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय , सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल भंसाली ओर समाजसेवी मयूर तलेरा, किराना व्यापारी संघ के विपिन नागर , अर्पित जैन, राकेश मालवीय, टिटिया देवदा, मगन भाभोर आदि उपस्थित थे ।