निप्र, जावरा पिपलोदा नगर पंचायत के वार्ड 1,2,3 में जल प्रदाय के लिए एक ही ट्यूवेल है जहाँ पिपलोदा की जनता का कहना है कि सुबह से ट्यूवेल का पानी सप्लाई होने पर भी जल आपूर्ति नही हो पाती क्योकि जल प्रदाय के लिए वाल सिस्टम नही है, जिसके कारण जल सभी जगह सप्लाई होता है ,नगर पंचायत में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही की गई वही जल संसाधन के लिए न ही टँकी बनाई गई है न ही कोई अतिरिक्त कुँए एव हेंडपम्प है जहाँ नल जल योजना द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद भी पानी प्रदाय नही किया जा रहा ,पानी की आपूर्ति के लिए ट्यूवेल पर आश्रित पिपलोदा की जनता कई घण्टों प्रयास के बाद पानी भरकर घर तक ले जाती है।जिसके कारण परेशान हो गई जनता की न शासन द्वारा सुनवाई हो रही है न नगर प्रशासन द्वारा जिसके कारण जनता द्वारा समस्या बताते हुए कहा गया कि क्षेत्रीय समस्याओं पर यहाँ के जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नही है न विधायक द्वारा पिपलोदा की जल समस्याओं पर निरक्षण किया जाता है न सांसद द्वारा ,चुनाव के बाद नेता कभी अपने क्षेत्र की ओर ध्यान देने नही आते।
