निप्र,जावरा राम मंदिर जमीन गबन का मामला तूल पकड़ रहा है, उसी विरोध के चलते खाचरौद नाका चौराहे पर जिला एनएसयूआई ने प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई आगर विधायक विपिन वानखेड़ा के आवाहन पर ट्रस्ट व दोषी अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष पप्पू चारोडिया ने बताया कि दो करोड़ की जमीन को कैसे 18 करोड़ रुपये का बता कर ट्रस्ट ने खरीदा यह जनता के पैसे की बर्बादी है किस तरह लोगो ने अपना पेट काट कर राम लला के मंदिर के लिए दान दिया यह हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ है ओर यह लोग जो राम के नही हुए यह क्या आम जनता के होंगे इन्होंने राम को भी धोका दिया है और इसमें ऊपर से लेकर नीचे तक सब मीले हुए है और पूरी पार्टी ने जमीन मालिक के साथ साठ गांठ कर दो करोड़ की जमीन को 18 करोड़ की जमीन बता कर खरीदा ओर ट्रस्ट ने 16 करोड़ का गबन किया ओर यह लोग हिन्दू हितेषी होने का दावा करते है परंतु यह तो खुद हिन्दुओ के साथ खिलवाड़ कर रहे है जिला एनएसयूआई की टीम सीबीआई जांच की मांग करती है, एवम दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो इसकी मांग करती है,मोके पर पुतला दहन में पूर्व जिला अध्यक्ष एनएसयूआई संयम शर्मा, यूथ कांग्रेस जावरा विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र उटवल,कमलेश वर्मा, यूथ कांग्रेस जिला सचिव, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी, भूपेंद्र सिंह चौहान, जयदीप सिंह एवं अनेक एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे
Related Stories
November 27, 2024