योगी सरकार देने जा रही एक और सौगात
अयोध्या । प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक मान्यताओं को संजोने के साथ ही पर्यटन के लिहाज से वैश्विक पहचान बन रही है। वहीं, रामनगरी आने वाले पर्यटकों को यूपी सरकार एक और सौगात देने जा रही है। इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी बल्कि अयोध्या के पर्यटन को भी पंख लगने वाले हैं। दरअसल देश के अन्य पर्यटन स्थल गोवा, मुंबई और उत्तराखंड में पर्यटक मोटर पैराग्लाइडिंग का लुफ्त उठाते हैं, वैसे ही अब भगवान राम की नगरी अयोध्या में भी आने वाले पर्यटक पैराग्लाइडिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके लिए रामनगरी के बालू घाट पर बीते दिनों अयोध्या जनपद के आला अधिकारियों की मौजूदगी में वृहद स्तर पर प्रशिक्षण किया गया है। अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में अयोध्या एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना की जा रही है। इसमें श्रद्धालुओं के आवागमन, रुकने और गतिविधियों के साथ मंदिरों के दर्शन पूजन जैसी सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।
अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त दयाल का कहना है कि एडवेंचर स्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एक योजना बनाई है। इसके साथ एक बोर्ड क्लब स्थापित करने की योजना भी बनाए जाने का प्रयास हो रहा है, ताकि रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचें, तब उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी ना उठानी पड़े। वहीं, अयोध्या कमिश्नर ने बताया कि एक एजेंसी ने मोटर पैराग्लाइडिंग का डेमो प्रस्तुत किया था, जो कि काफी सफल रहा। इसके बाद इस अमल में लाया जाएगा।