नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि पीएम मोदी कभी भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात न ही करें, क्योंकि यह उनके मुंह से अच्छा नहीं लगता है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री जी, मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला। उन पर सीबीआई, ईडी की सारी धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया। आपकी पार्टी के सिधायक के यहां इतना कैश मिला, उसकी गिरफ्तारी नहीं? अब आप कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो मत ही करना। आपके मुंह से अच्छा नहीं लगता।
केजरीवाल ने कर्नाटक में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा से संबंधी एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर ये तंज कसा। 3 मार्च को लोकायुक्त की एंटी करप्शन टीम ने विरुपक्षप्पा को कथित तौर पर 40 लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था।
मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में रखा गया है। 10 मार्च को उनकी जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी। सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के बाकी नेता लगातार बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सिसोदिया के शिक्षा मंत्री रहते उनके योगदान का गिना रहे हैं। सिसोदिया को 26 फरवरी को जांच में सहयोग न करने पर सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।