उत्तराखंड– इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े राज्य के प्राइवेट डॉक्टर 18 जून को बाबा रामदेव पर कार्रवाई की मांग को लेकर अपने अस्पताल परिसरों में प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही डॉक्टर व कर्मचारी काला फीता बांधकर भी विरोध जताएंगे। आईएमए के प्रदेश महासचिव डॉ अजय खन्ना ने बताया कि एलोपैथी और डॉक्टरों पर कई तरह के आरोप लगाने के बाद भी केंद्र व राज्य सरकारें बाबा रामदेव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। इसे देखते हुए आईएमए ने 18 जून को राज्यभर में आंदोलन का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि सभी आईएमए के डॉक्टर उस दिन काली फीती बांधकर काम करेंगे। अस्पतालों के बाहर प्रदर्शन किए जाएंगे। डीएम, एसएसपी को ज्ञापन दिए जाएंगे। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में सांसद और विधायक होंगे वहां उन्हें ज्ञापन देकर बाबा पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिए जाएंगे।
डॉ खन्ना ने बताया कि आईएमए 18 जून को सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक ओपीडी बंद करने पर भी विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में इस संदर्भ में बैठक आयोजित की जाएगी और उसमें इस संदर्भ में अंतिम फैसला लिया जाएगा।